मध्य प्रदेश, कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का जन्मदिन 1 जनवरी को कांग्रेसियों ने समाज सेवा करके मनाया ।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया तथा ठंड से ठिठुर रहे गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण कर अपने प्रिय नेताओं की लंबी उम्र की कामना की ।
शोर-शराबे के माहौल में जन्मदिन मनाने की अपेक्षा समाज सेवा कर जरूरतमंदों को जरूरत का सामान देकर मनाए गए इस तरह के जन्मदिन की हर किसी ने सराहना की ।
प्रायः देखा गया है की बड़ी-बड़ी पार्टियों में पैसा और खाने की खूब बर्बादी होती है, दूसरी तरफ गरीब एक टाइम की रोटी खाने के लिए मोहताज है । इस तरह के आयोजन होने चाहिए अच्छी बात है । इस तरह के आयोजनों की जमीनी हकीकत सिर्फ समाज सेवा ही होना चाहिए अक्सर देखा गया है अखबार में छपने के लिए फोटो खिंचवाने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं जो उचित नहीं है ।