इतिहास में पानीपत का युद्ध मराठों की शौर्य का प्रतीक है ।
उदगीर कोल्हापुर से पानीपत तक उसी रास्ते से होकर इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिस रास्ते पानीपत के तृतीय युद्ध के समय मराठा योद्धाओं ने पानीपत पहुंच युद्ध घोष किया था ।
इस दिन को यादगार बनाने के लिए यह यात्रा उसी ऐतिहासिक दिन 14 जनवरी को पानीपत पहुंचेगी।
यह यात्रा 12 जनवरी की रात को ग्वालियर में पड़ाव डालेगी। ओर 13 जनवरी को अपनी यात्रा का उद्देश्य एक कार्यक्रम के माध्यम से साझा करेगी।