मध्यप्रदेश के ग्रह एवं जेल मंत्री की बैठक मुरैना मे



मुरैना , मध्य प्रदेश के गृह, जेल, तकनीकी, शिक्षा और कौशल विकास, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री बाला बच्चन ने चम्बल संभाग के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा है, कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व की सरकार गुण्डा एवं माफिया मुक्त प्रदेश चाहती है। इसके लिये पुलिस फ्रीहेण्ड होकर कार्य करें। कितना भी बड़ा माफिया या गुण्डा क्यों न हो किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाना चाहिये। किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। माफिया से लिप्त लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाये। गृह मंत्री श्री बाला बच्चन गुरूवार को पुलिस कन्ट्राॅल रूम में चम्बल रेन्ज के पुलिस अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने कहा कि जनता के प्रति पुलिस सम्वेदन शील बने, जनता के प्रति भय मुक्त वातावरण हो, लेकिन अपराधियों के प्रति भय का वातावरण होना चाहिये। इसके लिये पुलिस को और अधिक कसावट लाने की जरूरत है।  बैठक में पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं मंत्री जी के ओ.एच.डी. श्री राकेश चावला, चम्बल जाॅन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी.पी.गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री अशोक गोयल, मुरैना पुलिस अधीक्षक डाॅ. असित यादव, भिण्ड पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस, दतिया पुलिस अधीक्षक श्री मनोज श्रीवास्तव, श्योपुर पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह, मुरैना ए.एस.पी श्री आशुतोष बागरी सहित डी.एस.पी स्तर के अधिकारी मौजूद थे।


गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने पुलिस कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये कहा कि अपराधों में कमी आना चाहिये। बैठक में जितने भी संस्थानों एवं सुझाव दिये गये है। उन सभी का प्रस्ताव बनाकर मुझे भेजे, ताकि मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री की बैठक में अन्तिम निर्णय लेकर अगले वित्तीय सत्र में सभी चाहे गये संस्थानों की पूर्ति की जा सके। 



Featured Post

संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता संपन्न  यूनुस खान बने चैंपियन ऑफ चैंपियन

ग्वालियर , व्यापार मेले में युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल बॉडीबिल्डिंग का शानदार आयोजन ग्वालियर व्यापार मेले के रंगमंच पर संपन्न ह...