हैदराबाद में हुई हैवानियत की पूरी घटना के बारे में पढ़ कर आपकी रूह कांप जाएगी
हैदराबद - महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद से पूरा देश गुस्से में हैं। पूरे देश में लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने जो कबूल किया उसे पढ़ कर आपकी रूह कांप जाएगी। पुलि के मुताबिक 27 नवंबर की रात डॉक्टर को ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने पहले अगवा किया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए। जहां उन लोगों ने पहले उसे शराब पिलाई, इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया। रेप के बाद एक आरोपी ने पीड़ित महिला का मुंह और नाक दबाकर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी शव को वारदात की जगह से 27 किलोमीटर दूर ले गए, जहां पेट्रोल छिड़कर कर शव को जला दिया। आरोपियों ने शव के पास में ही पीड़िता का फोन और घड़ी सब कुछ छिपा दिया।
बताया जा रहा है चारों आरोपी बचपन के दोस्त हैं। आरोपी मोहम्मद आरिफ ट्रक चलाता है बाकी तीनों आरोपी क्लीनर हैं। आरोपियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच बताई जा रही है।