ग्वालियर एसपी ने स्कूल और कॉलेज के बाहर लगाई "बेटी की पेटी"

ग्वालियर एसपी ने स्कूल और कॉलेज के बाहर लगाई "बेटी की पेटी"महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने तथा दिल्ली निर्भया कांड या हैदराबाद जैसा घिनौना अपराध की पुनरावृति ना हो सके इसके लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार हर भरसक प्रयास कर रही हैं, उसी क्रम में एक सराहनीय पहल मध्य प्रदेश ग्वालियर शहर के एसपी नवनीत भसीन ने "बेटी की पेटी" अभियान चलाकर की है ।



इस अभियान के तहत सभी कन्या स्कूल, कॉलेज, छात्रावास तथा बाजारों में बेटी की पेटी लगाई जा रही हैं, यह पेटी एक पिंक कलर का लेटर बॉक्स है जिसमें महिलाएं तथा बेटियां अपने साथ होने वाली छेड़छाड़, बाल विवाह, ससुराल की प्रताड़ना आदि विभिन्न परेशानियों से संबंधित शिकायत बिना किसी डर के लिख कर डाल सकती हैं ।


पहले चरण में यह अभियान जिले के सभी थानों और सहायता केंद्रों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेजों में चलाया जाएगा । यदि यह अभियान सफल रहा तो हर गांव और हर आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी इस अभियान की शुरुआत होगी ।


स्कूलवा वा छात्रावास में लगाई जाने वाली पेटी में ताला लगाकर उसे सील किया जाएगा , अधिकारी हर महा पेटी खुलवा कर चिट्ठी निकालेंगे और समस्या का समाधान करेंगे।


ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि इन पेटीयो को लगाने का मुख्य उद्देश छेड़छाड़ व फब्तियां कसने वालों से डरने वाली छात्राओं को शिकायत का एक सुरक्षित तरीका मुहैया कराना है । बेटीया जो पत्र लिखकर पेटी में डालेगी पुलिस उनका नाम गुप्त रख कर कार्रवाई करेगी ।



Featured Post

संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता संपन्न  यूनुस खान बने चैंपियन ऑफ चैंपियन

ग्वालियर , व्यापार मेले में युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल बॉडीबिल्डिंग का शानदार आयोजन ग्वालियर व्यापार मेले के रंगमंच पर संपन्न ह...