दिल्ली नागरिकता कानून की आग जाफराबाद में हिंसा
देश की राजधानी दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के बाद अब सीलमपुर जाफराबाद इलाके में मंगलवार दोपहर 2:00 बजे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया । आगजनी और पथराव को देखते हुए पांच मेट्रो स्टेशन बंद करने पड़े ।
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध प्रदर्शन चल रहा है, मंगलवार को दिल्ली के जाफराबाद इलाके में विरोध के चलते प्रदर्शनकारियों तथा पुलिस के बीच टकराव हो गया, पुलिस ने सीलमपुर जाफराबाद सड़क पर यातायात को रोक दिया, पूरी घटना पर ड्रोन कैमरो से नजर रखीजाने के बाद भी प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और खड़ी बसों में आग लगा दी, पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया । पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े तथा शाम होते-होते स्थिति नियंत्रण पा लिया ।