भारत की वर्तिका सिंह मिस यूनिवर्स 2019 की प्रतियोगिता में टॉप 20 बनाया स्थान

भारत की वर्तिका सिंह मिस यूनिवर्स 2019 की प्रतियोगिता में



मिस यूनिवर्स 2019 की प्रतियोगिता में भारत की वर्तिका सिंह ने 90 सुंदरियों को टक्कर देकर टॉप 20 में अपना स्थान बनाया । आइए जानते हैं कौन है ये वर्तिका सिंह ?


मिस यूनिवर्स 2019 की प्रतियोगिता अमेरिका के अटलांटा में हुई। वर्तिका ने इस प्रतियोगिता में भारत के कई रंगों को अपने परिधान के जरिए दिखाया । वर्तिका कास्ट्यूम राउंड में भारतीय पारंपरिक ड्रेस पहन रैंप वॉक करती दिखीं।


वर्तिका का लखनऊ में हुआ जन्म


बजनाथ सिंह व मंजू लता सिंह की बेटी वर्तिका सिंह जन्म लखनऊ में हुआ। परवरिश मध्य प्रदेश में हुई। उन्होंने आईटी कॉलेज और लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई की। 2015 में उन्होंने फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया का खिताब भी जीता। इसके बाद इन्हें पोषण और सेहत के लिए शुरू किए गए अभियान उत्तर प्रदेश और मेरा लखनऊ का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया।



Featured Post

संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता संपन्न  यूनुस खान बने चैंपियन ऑफ चैंपियन

ग्वालियर , व्यापार मेले में युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल बॉडीबिल्डिंग का शानदार आयोजन ग्वालियर व्यापार मेले के रंगमंच पर संपन्न ह...