यह घड़ी चल रही है लगातार 175 सालों से



इस दुनिया में 11 अरब से ज्यादा की जनसंख्या है। अनेक ऐसे अनजान चीजें होती हैं जिनसे हम अनजान रहते हैं ऐसी ही कुछ 4 चीजों के बारे में आज हम देखते हैं।


लगातार चलती घड़ी


दोस्तों आपने कई घड़ियां देखी होगी जैसे बड़ी गड़ी सबसे छोटी गड़ी आदि लेकिन क्या कभी ऐसी घड़ी को जानते हो जो 175 वर्षों से अधिक लगातार चल रही है यह घड़ी Oxford University में है और खास बात यह है कि यह अभी तक चल रही है वैज्ञानिक इस की बिजली स्रोत का पता लगा रहे हैं।


पीला रंग का ही क्यों होता है JCB और school bus का रगं।


आप जब भी जेसीबी या स्कूलों की बसों को देखते हो तो वह हमेशा पीले रंग की होती है दोस्तों यह इसलिए है क्योंकि पीला रंग और रंगो की अपेक्षा आसानी से और एकदम अलग दिखता है इसलिए इनका पीला रंग होता है।


यहां बच्चों को पढ़ाते हैं रोबोट


आपने दुनिया की पहली AI तकनीक से विकसित सोफिया द रोबोट का नाम सुना होगा ही कि इसे सऊदी अरब में रहती है प्राप्त है पर भारत के बेंगलुरु में महिला रोबोट है जो कि छात्रों को 7th से 9th कक्षा तक को पढ़ाती हैं इनकी कीमत ₹800000 हैं जो कि एआई तकनीक से विकसित की गई हैं और उनका वजन 30 किलो है।


धरती पर आप के वजन का एक 1/6 चांद पर बराबर


यह आपको अजीब लगेगा अगर आप का वजन 30 किलो है तो चांद पर सिर्फ 5 किलो ही होगा यह गुरुत्वाकर्षण बल का कम होने की स्थिति में होता है।


Featured Post

संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता संपन्न  यूनुस खान बने चैंपियन ऑफ चैंपियन

ग्वालियर , व्यापार मेले में युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल बॉडीबिल्डिंग का शानदार आयोजन ग्वालियर व्यापार मेले के रंगमंच पर संपन्न ह...