विराट का एक और कमाल, ये करिश्मा करने वाले पहले एशियाई कप्तान बने

विराट का एक और कमाल, ये करिश्मा करने वाले पहले एशियाई कप्तान बन


भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट ईडन गार्डंस पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट ने इस ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की और वे दुनिया के प्रमुख टेस्ट कप्तानों के स्पेशल पूल में शामिल हो गए।


भारत ने इंदौर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया था। विराट इसी के साथ पारी के अंतर से सबसे ज्यादा 10 टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन गए थे। उन्होंने इस मामले में महेंद्रसिंह धोनी को पीछे छोड़ा था। अब कोलकाता के इस ऐतिहासिक मैच में उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। इस पारी से पहले उन्हें ये आंकड़ा छूने के लिए 32 रनों की आवश्यकता थी। कोलकाता टेस्ट की पहली पारी के दौरान जैसे ही उन्होंने 32वां रन पूरा किया, टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान उनके 5000 रन पूरे हो गए। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे एशिया के पहले और दुनिया के छठे कप्तान बन गए। कप्तानों के इस स्पेशल ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ही शामिल थे। लेकिन अब विराट का नाम भी इसमें जुड़ गया है। विराट हालांकि अपने टेस्ट करियर में 7 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। अब कप्तान के रूप में उनके नाम 5000 रनों का आंकड़ा भी मौजूद है।



Featured Post

संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता संपन्न  यूनुस खान बने चैंपियन ऑफ चैंपियन

ग्वालियर , व्यापार मेले में युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल बॉडीबिल्डिंग का शानदार आयोजन ग्वालियर व्यापार मेले के रंगमंच पर संपन्न ह...