सार्वजनिक मुक्ति धाम् के जीर्णोद्धार के लिए किया निरीक्षण

सार्वजनिक मुक्ति धाम् के जीर्णोद्धार के लिए मुक्ति धाम का किया निरीक्षण ग्वालियर  दक्षिण विधान सभा के विधायक श्री प्रवीण पाठक जी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाल खांडे जी नेे सार्वजनिक मुक्ति धाम् के जीर्णोद्धार के लिए मुक्ति धाम का निरीक्षण किया । वहीं मुक्तिधाम को नयी सुविधाओं से सुस्जित करने के लिए सभी दल, एंव सभी समाजों के वरिष्ठ लोगो से मार्ग दर्शन लेकर अंतिम रुप दिया जायेगा।


Featured Post

संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता संपन्न  यूनुस खान बने चैंपियन ऑफ चैंपियन

ग्वालियर , व्यापार मेले में युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल बॉडीबिल्डिंग का शानदार आयोजन ग्वालियर व्यापार मेले के रंगमंच पर संपन्न ह...