पहले हैं अमेरिका के रहने वाले रॉबर्ट नाइबल को हमेशा से चलती बाइक से छलांग मारने का शौक था. इसी शौक के चलते इनसे गलती से एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जिसे कोई नहीं तोड़ना चाहेगा. वह रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा हड्डियां टूटने का रिकॉर्ड. रोबोट ने पूरी जिंदगी में अब तक 46 हड्डियों में 435 फ्रैक्चर किए हैं.
दूसरे हैं मैट शूटर। इनकी बुरी किस्मत में ही इनके लिए एक रिकॉर्ड बना दिया. यह 2006 में 19 साल के एक नौजवान थे जो अपनी दादी के साथ रहते थे.1 दिन मार्च 2006 की एक सुबह में वह अपने घर में आराम फरमा रहे थे. तभी एक तूफान आया और उनका घर उजड़ गया. और इसमें मैच 400 मीटर ऊपर उछल गए। इसमें मैट को ज्यादा चोट तो नहीं आई और उसके परिवार वाले भी बच गए. परंतु अनजाने में ही उनसे एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. और वह वर्ल्ड रिकॉर्ड था सबसे ज्यादा ऊपर उछलने का रिकॉर्ड.
अगली इंसान है मैलविन्न रोबर्ट। इनका रिकॉर्ड भी इनकी बुरी किस्मत के कारण ही बना था. इन महाशय पर 12 बार बिजली गिरी हुई है फिर भी यह आज चुस्त-दुरुस्त हैं. और यह खंबे वाली बिजली नहीं है. इन पर आसमान में कड़कने वाली बिजली गिरी है. अब हम यह नहीं कह सकते कि इसमें रोबोट की किस्मत बुरी है या अच्छी है. लेकिन जो भी कहे इस आदमी का शरीर बहुत जबरदस्त है.