*हम हैं ना शिक्षा एवं सशक्तिकरण समिति* की ऒर से मरीजों को रोजाना भोजन वितरण
ग्वालियर हम हैं ना शिक्षा एवं सशक्तिकरण समिति की ओर से आज 226 जरूरतमंद लोगों को मुरार हॉस्पिटल में दलिया व खिचडी भोजन मुहैया कराया गया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हम लंबे समय से शहर में जरूरतमंदों को जरूरत के सामान मोहिया करा रहे हैं।
*आज का भोजन श्री पुष्पेंद्र सिंह तोमर जी के सहयोग से कराया गया आज*
*आइये इस मुहिम में अपनी भूमिका निभाएं,*
.............. क्योंकि कोई भूखा न रह जाए