ग्वालियर , व्यापार मेले में युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल बॉडीबिल्डिंग का शानदार आयोजन ग्वालियर व्यापार मेले के रंगमंच पर संपन्न हुआ । जिसमें की 100 से अधिक बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया संगीत की मधुर धुन पर सभी साधकों ने अपनी प्रस्तुति दी प्रतियोगिता वजन वर्ग के आधार पर हुई जिसमें की 65 से 70 किलोग्राम वजन के यूनुस खान ने चैंपियन ऑफ चैंपियन शिप के खिताब पर कब्जा किया एवं मेला श्री से नवाजा गया ।
वहीं संजय पाल ने 55 किलोग्राम वर्ग में बेस्ट पोजर बने वहीं 60 से 65 वर्ग में सबसे बेस्ट इंप्रूव बॉडी से नबाज़ा गया ।पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मेलाप्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल जी उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल जी नवीन पांडे जी संयोजक सांस्कृतिक महबूब चैन वाले जी शील खत्री जी सुधीर मंडेलिया जी ट्रैफिक डी एस पी अन्नोंटिया जी ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन मनोज पाठक ने किया एवं आभार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गजेंद्र तिवारी ने किया ।
ADITYA LOOK
संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता संपन्न यूनुस खान बने चैंपियन ऑफ चैंपियन
यातायात पुलिस और मदाखलत को कांग्रेस नेता ने खदेड़ा
ग्वालियर, भैसमंडी पुल से पारदी मोहल्ले को जाने वाली सड़क पर अनेक गाडियां खड़ी होने से जाम की स्थिति पैदा होती है, आज जब रहवासियों ने इसकी शिकायत की तो मदाखलत और यातायात पुलिस चालानी कार्रवाई करने पहुंची मगर कांग्रेस के नेता पूर्व पार्षद वीर सिंह तोमर ने कारवाई करने पहुंचे मदाखलत दस्ते को गाली गलोच कर भगा दिया। यातायात पुलिस आरक्षक ने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई हो रही है तो तोमर बोले ले चलो किसने शिकायत की है, उसे देख लेते हैं, क्या उसके घर में गाडी खडी करें। इस तरह भारी हुजूम के साथ मिलकर पुलिस व मदाखलत दस्ते को खदेड दिया। मदाखलत दस्ता बेइज्जत होकर बिना कोई कार्रवाई करे वापस आ गया । अब देखनेे वाली बात यह है कि कांग्रेस नेता कि इस तरह कि दादागिरी पर यातायात पुलिस और मदाखलत दस्ता आगे क्या कार्रवाई करती है । सरकारी कार्य मेंं बाधा का कानून क्या इन कांग्रेस नेता पर लागूू नहीं होता ?
पानीपत शौर्य यात्रा 12 जनवरी को आएगी ग्वालियर
इतिहास में पानीपत का युद्ध मराठों की शौर्य का प्रतीक है ।
उदगीर कोल्हापुर से पानीपत तक उसी रास्ते से होकर इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिस रास्ते पानीपत के तृतीय युद्ध के समय मराठा योद्धाओं ने पानीपत पहुंच युद्ध घोष किया था ।
इस दिन को यादगार बनाने के लिए यह यात्रा उसी ऐतिहासिक दिन 14 जनवरी को पानीपत पहुंचेगी।
यह यात्रा 12 जनवरी की रात को ग्वालियर में पड़ाव डालेगी। ओर 13 जनवरी को अपनी यात्रा का उद्देश्य एक कार्यक्रम के माध्यम से साझा करेगी।
रक्तदान कर कांग्रेस ने बनाया सिंधिया और प्रद्युम्न का जन्मदिन
मध्य प्रदेश, कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का जन्मदिन 1 जनवरी को कांग्रेसियों ने समाज सेवा करके मनाया ।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया तथा ठंड से ठिठुर रहे गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण कर अपने प्रिय नेताओं की लंबी उम्र की कामना की ।
शोर-शराबे के माहौल में जन्मदिन मनाने की अपेक्षा समाज सेवा कर जरूरतमंदों को जरूरत का सामान देकर मनाए गए इस तरह के जन्मदिन की हर किसी ने सराहना की ।
प्रायः देखा गया है की बड़ी-बड़ी पार्टियों में पैसा और खाने की खूब बर्बादी होती है, दूसरी तरफ गरीब एक टाइम की रोटी खाने के लिए मोहताज है । इस तरह के आयोजन होने चाहिए अच्छी बात है । इस तरह के आयोजनों की जमीनी हकीकत सिर्फ समाज सेवा ही होना चाहिए अक्सर देखा गया है अखबार में छपने के लिए फोटो खिंचवाने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं जो उचित नहीं है ।
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा को श्रद्धांजलि
- जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. शंकरदयाल शर्मा की 20वीं पुण्यतिथि पर उनकी समाधि 'कर्मभूमि' पर आयोजित सर्वधर्म एवं श्रद्धांजलि सभा में मध्यप्रदेश शासन के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। श्री शर्मा ने स्वर्गीय डॉ. शंकर दयाल शर्मा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और सभा में आगन्तुकों की अगवानी की।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. शर्मा की समाधि 'कर्मभूमि' पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित अन्य गण्यमान्यजनों ने भी स्वर्गीय डॉ. शर्मा की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर स्वर्गीय डॉ. शंकर दयाल शर्मा के पुत्र श्री आशुतोष दयाल शर्मा और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। मध्यप्रदेश शासन के विशेष आयुक्त, दिल्ली श्री अनुराग जैन सहित मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
100 करोड़ वृक्ष लगाने का लिया संकल्प
ग्वालियर, 25 दिसंबर बड़े दिन पर कुमर शालवाहन स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रसार समिति तथा पूर्णागिरि महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जीवंत ईश्वर वृक्ष रोपण संकल्प एवं तुलसी पूजन दिवस का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने 100 करोड़ वृक्ष भारत में लगाने के संकल्प के साथ दीनदयाल नगर ग्वालियर में वृक्ष लगाये ।
वहीं क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि धरती को बचाने की मुहिम में भारत के नागरिकों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए
ग्वालियर एसपी ने स्कूल और कॉलेज के बाहर लगाई "बेटी की पेटी"
ग्वालियर एसपी ने स्कूल और कॉलेज के बाहर लगाई "बेटी की पेटी"
महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने तथा दिल्ली निर्भया कांड या हैदराबाद जैसा घिनौना अपराध की पुनरावृति ना हो सके इसके लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार हर भरसक प्रयास कर रही हैं, उसी क्रम में एक सराहनीय पहल मध्य प्रदेश ग्वालियर शहर के एसपी नवनीत भसीन ने "बेटी की पेटी" अभियान चलाकर की है ।
इस अभियान के तहत सभी कन्या स्कूल, कॉलेज, छात्रावास तथा बाजारों में बेटी की पेटी लगाई जा रही हैं, यह पेटी एक पिंक कलर का लेटर बॉक्स है जिसमें महिलाएं तथा बेटियां अपने साथ होने वाली छेड़छाड़, बाल विवाह, ससुराल की प्रताड़ना आदि विभिन्न परेशानियों से संबंधित शिकायत बिना किसी डर के लिख कर डाल सकती हैं ।
पहले चरण में यह अभियान जिले के सभी थानों और सहायता केंद्रों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेजों में चलाया जाएगा । यदि यह अभियान सफल रहा तो हर गांव और हर आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी इस अभियान की शुरुआत होगी ।
स्कूलवा वा छात्रावास में लगाई जाने वाली पेटी में ताला लगाकर उसे सील किया जाएगा , अधिकारी हर महा पेटी खुलवा कर चिट्ठी निकालेंगे और समस्या का समाधान करेंगे।
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि इन पेटीयो को लगाने का मुख्य उद्देश छेड़छाड़ व फब्तियां कसने वालों से डरने वाली छात्राओं को शिकायत का एक सुरक्षित तरीका मुहैया कराना है । बेटीया जो पत्र लिखकर पेटी में डालेगी पुलिस उनका नाम गुप्त रख कर कार्रवाई करेगी ।
Featured Post
संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता संपन्न यूनुस खान बने चैंपियन ऑफ चैंपियन
ग्वालियर , व्यापार मेले में युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल बॉडीबिल्डिंग का शानदार आयोजन ग्वालियर व्यापार मेले के रंगमंच पर संपन्न ह...
-
ग्वालियर, 25 दिसंबर बड़े दिन पर कुमर शालवाहन स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रसार समिति तथा पूर्णागिरि महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी व...
-
ग्वालियर , व्यापार मेले में युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल बॉडीबिल्डिंग का शानदार आयोजन ग्वालियर व्यापार मेले के रंगमंच पर संपन्न ह...
-
ग्वालियर एसपी ने स्कूल और कॉलेज के बाहर लगाई "बेटी की पेटी" महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने तथा दिल्ली निर्भया कांड या हैदरा...
-
ग्वालियर, भैसमंडी पुल से पारदी मोहल्ले को जाने वाली सड़क पर अनेक गाडियां खड़ी होने से जाम की स्थिति पैदा होती है, आज जब रहवासियों ने इसकी श...
-
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. शंकरदयाल शर्मा की 20वीं पुण्यतिथि पर उनकी समाधि 'कर्म...